एशियन चैंपियनशिप की सोनपरी रितिका दहिया को पूर्व विधायक ने किया सम्मानित
खरखौदा (सोनीपत) में पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखबीर फरमाणा ने बैंकॉक में एशियन चैंपियनशिप में मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली रितिका दहिया को उनके घर गांव सिसाना में पहुंचकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रितिका ने अपने दमदार मुक्कों की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को नयी पहचान दिलाई है। उन्होंने रितिका को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि हरियाणा की खेल संस्कृति और बेटियों की शक्ति का प्रमाण है।
सुखबीर फरमाणा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर बेटियों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का प्रदर्शन करना समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में वह ओलंपिक सहित कई बड़े खेल आयोजनों में भी देश को गोल्ड मेडल दिलाकर गौरवान्वित करेंगी।
इससे पहले ग्रामीणों ने भी बेटी रितिका का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और ढोल-नगाड़ों की थाप पर खुशी का इजहार किया था। इस दौरान जग्गी सरपंच, भोला पहलवान, सत्यवान पहलवान समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।