राहुल गांधी के जन्मदिन पर पूर्व विधायक चिरंजीव राव आस्था कुंज पहुंचे
रेवाड़ी, 19 जून (हप्र)
कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के जन्मदिन पर नगर के आस्था कुंज में रह रहे बेसहारा गरीब वृद्धों को फल वितरित किये और उनके साथ कुछ समय बिताकर अनुभव सांझा किये। उन्होंने त्रिवेणी का पौधा लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। उनके साथ पार्टी के अनेक कार्यकर्ता भी थे।
इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिरंजीव राव ने राहुल गांधी को सांप्रदायिकता और नफरत फैलाने वाली ताकतों के खिलाफ मोहब्बत का संदेश देने वाला नेता बताया। देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों पर राहुल गांधी जनता के बीच रहकर संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने जातिगत जनगणना और जनता की समस्याओं को संसद में उठाने के लिए राहुल गांधी की मुहिम को कारगर बताया। चिरंजीव राव ने कहा की राहुल गांधी ने देश में एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने के लिए भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी।