विभाजन विभिषिका कार्यक्रम के लिए पूर्व मंत्री सीमा त्रिखा ने दिया आमंत्रण
आगामी 14 अगस्त को फरीदाबाद में आयोजित विभाजन विभिषिका कार्यक्रम के आमंत्रण के लिए पूर्व शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आज होडल के लक्ष्मी नारायण मंदिर में नागरिकों को आमंत्रित किया। लक्ष्मी नारायण मंदिर होडल में आयोजित कार्यक्रम में पधारने पर उनका पंजाबी समाज होडल के नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम जिला संयोजक अरविंद यादव, भाजपा जिला प्रधान विपिन बैसला, पूर्व जिला प्रधान एलडी वर्मा,चरण सिंह, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, पूर्व विधायक राम रतन, प्रवीण ग्रोवर, पंजाबी सभा प्रधान नरेश कत्याल, मंदिर प्रधान रूपा ठुकराल,भाजपा नेता मोनू कालड़ा, सुभाष खन्ना, श्याम कालड़ा,किशन लाल वर्मा, किशन कपूर, लवली हसीजा,कमल खन्ना सहित अनेकों पंजाबी समाज के नागरिक मौजूद थे। इस अवसर पर इस कार्यक्रम की संयोजक सीमा त्रिखा ने कहा कि 14 अगस्त को फरीदाबाद में सुबह 10.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी संबोधित करेंगे।