पूर्व मंत्री कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने बर्बाद फसलों का लिया जायजा
पूर्व मंत्री व किसान नेता कृष्णमूर्ति हुड्डा ने मंगलवार को कई गांवों का दौरा कर किसानों की बर्बाद फसल का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने किसानों को ढांढस बंधाया और सरकार से मुआवजे की मांग की। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व उनके सांसद पुत्र दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशााना साधते हुए कहा कि किसानों की फसल बर्बाद हो रही है। इलाके के सांसद और गढ़ी सांपला किलोई के विधायक लापता हैं। उनको किसानों से कुछ लेना-देना नहीं है वह सिर्फ वोट लेने आते है। कृष्ण मूर्ति हुड्डा ने कहा कि भारी बारिश के कारण जिले के अधिकांश गांवों में बाजरे और कपास की फसल पूरी तरह चौपट हो गई है, जबकि कई स्थानों पर धान को भी नुकसान पहुंचा है। सबसे पहले वह मकड़ौली खुर्द गांव पहुंचे, जहां किसानों ने बताया कि कपास, धान और बाजरे की पूरी फसल बर्बाद हो चुकी है। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मांग की कि तुरंत गिरदावरी कराकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।
साथ ही प्रधानमंत्री से विशेष पैकेज की अपील की, ताकि अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों और मकान खो चुके ग्रामीणों को राहत मिल सके। इस अवसर पर उनके साथ राजनीतिक सलाहकार ईश्वर सिंह मलिक, गौरव हुड्डा एडवोकेट, पवन पुनिया, जगबीर प्रधान, डी.के. बजाड़, सुरेन्द्र बजाड़, कपूर सिंह, सुरेन्द्र पुनिया, सचिन पुनिया, जब्बर बजाड़, कृष्ण, राजबीर, कर्मबीर, प्रकाश, आशीष पुनिया, पं. होशियार सिंह, सोनू पुनिया, पं. वेदप्रकाश सहित अनेक लोग मौजूद रहे।