मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बिश्नोई महासभा के पूर्व प्रधान देवेंद्र बुड़िया को भेजा जेल

गिरफ्तारी के बाद जोधपुर से हिसार लाते बिगड़ी तबीयत, निजी अस्पताल में करवाया उपचार
Advertisement

हिसार, 30 जून (हप्र)अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र बुड़िया को राज्य अपराध ब्यूरो (एससीबी) की टीम ने सोमवार को मेडिकल करवाने के बाद अदालत में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जांच टीम ने कहा कि वारदात में प्रयोग मोबाइल फोन बरामद करने व घटनास्थल जयपुर व चंडीगढ़ की निशानदेही करवाने के लिए आरोपी को बाद में रिमांड पर लिया जाएगा। टीम ने रविवार को बुड़िया को जोधपुर से गिरफ्तार किया था।

हिसार से करीब 70 किलोमीटर पहले राजस्थान के राजगढ़ में बुड़िया की अचानक तबीयत खराब हो गई जिसके बाद उनका एक निजी अस्पताल में चेकअप और ईसीजी करवाया गया। बाद में वहां से एंबुलेंस में बुड़िया को हिसार लाया गया और फिर यहां एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। सोमवार सुबह पुलिस ने डॉक्टर की बुड़िया की तबीयत के बारे में लिखित में जानकारी ली और फिर चिकित्सकीय सलाह पर ही बुड़िया को अदालत में पेश किया गया।

Advertisement

यहां बता दें कि बुड़िया की अग्रिम जमानत याचिका जिला न्यायालय, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज हो चुकी है। उनके खिलाफ हिसार पुलिस ने 25 जनवरी, 2025 को 20 वर्षीय युवती के साथ चंडीगढ़ व जयपुर में दुष्कर्म और विरोध करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया था। आरोप है कि युवती ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी और उसके परिजन देवेंद्र बुड़िया से मिले तो उन्होंने समाज की तरफ से मदद करने का आश्वासन देकर लड़की को आईलेट्स के कोर्स के बहाने चंडीगढ़ और जयपुर बुलाया और फिर दुष्कर्म किया।

 

Advertisement