Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पूर्व सरपंच शरीफ अडबर के निधन पर शोक जताने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा

गुरुग्राम, 19 जून ( हप्र) प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लंबे समय तक सदस्य रहे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच अडबर शरीफ के निधन की खबर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बृहस्पतिवार को अडबर गांव में पहुंचे और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

गुरुग्राम, 19 जून ( हप्र)

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लंबे समय तक सदस्य रहे पूर्व ब्लाक अध्यक्ष एवं पूर्व सरपंच अडबर शरीफ के निधन की खबर के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा बृहस्पतिवार को अडबर गांव में पहुंचे और पीड़ित परिवार को सांत्वना दी।

Advertisement

इस दौरान स्थानीय विधायक एवं पूर्व पूर्व डिप्टी लीडर आफताब अहमद ,पीसीसी ऑब्जर्वर इब्राहिम इंजीनियर बिसरू एवं पीसीसी ऑब्जर्वर महताब अहमद भी विशेष रूप से इस दौरान उपस्थित रहे।

पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि शरीफ अडबर का निधन हुआ है। बड़े मजबूत हमारे साथी थे। सारा जीवन उनका समाज सेवा में गया और पार्टी के मजबूत स्तंभ थे।

आज वह नहीं रहे तो हर आदमी उनको याद कर रहा है। किस प्रकार से वह पार्टी की सेवा करते थे, यह ईश्वर की इच्छा है। खुदा की इच्छा है, वह होता है। परिवार को रिश्तेदारों को हमने सांत्वना दी है। इस बात का हमें भी काफी दुख है कि ऐसा मजबूत साथी हमने खोया है।

लेकिन ऊपर वाले की इच्छा के सामने किसी की नहीं चलती।

नेता विपक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर उनको मुबारकबाद हमने सुबह ही दे दी थी।

पूरा देश उनको बधाई दे रहा है। राहुल गांधी का भविष्य उज्जवल है और देश का भविष्य उनके हाथों में उज्जवल है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल बडौली द्वारा कांग्रेस के विधायकों के संपर्क को लेकर दिए गए बयान में उन्होंने कहा कि कहने से कोई फर्क नहीं पड़ता, कोई कुछ भी कह सकता है। राज्यसभा सांसद किरण चौधरी के बापू - बेटे पर दिए गए बयान को लेकर उन्होंने कहा कि जिसका कोई आधार नहीं होता उसके बारे में हम कुछ नहीं कह सकते। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा नूंह जिले के अडबर गांव में करीब 15 मिनट तक रहे और उन्होंने कांग्रेस नेता स्वर्गीय पूर्व सरपंच शरीफ अड़बर के परिजनों से मुलाकात की।

Advertisement
×