Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने सुनीं जन समस्याएं

गुरुग्राम, 15 जुलाई (हप्र) वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने गांव चीला में आयोजित खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि सरकार ने गांव चीला में गंदे पानी की निकासी के लिए लगभग एक करोड़ 37...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जिला नूंह के गांव चीला में सोमवार को हरियाणा के वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह खुला दरबार लगाकर जनसमस्याएं सुनते हुए। - हप्र
Advertisement

गुरुग्राम, 15 जुलाई (हप्र)

वन एवं पर्यावरण मंत्री संजय सिंह ने गांव चीला में आयोजित खुला दरबार में लोगों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि सरकार ने गांव चीला में गंदे पानी की निकासी के लिए लगभग एक करोड़ 37 लाख की राशि जारी की गई है और बीसी चौपाल और एसी चौपाल के लिए लगभग नौ लाख 20 हजार रूपए की राशि जारी की जा चुकी है जो कि जल्दी बनकर तैयार हो जाएंगी। मंत्री संजय सिंह ने गांव चीला की ओर से दिए गए मांगपत्र को मंजूर करते हुए कहा कि सभी मांगों को जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह के नेतृत्व में आमजन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की हुई हैं। नागरिक ऑनलाइन आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। आयुष्मान कार्ड, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, राशन कार्ड आदि बनाने का कार्य व्यापक स्तर पर किया जा रहा है। नागरिकों को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। लगभग 50 शिकायतें आम नागरिक खुला दरबार में लेकर पहुंचे मंत्री ने उन शिकायतों पर अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।

Advertisement

Advertisement
×