ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरुग्राम में फोरेंसिक लैब स्थापित, अब जल्द हो सकेगा जांच

पुलिस आयुक्त ने किया उद्घाटन
गुरुग्राम में बुधवार को पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा फॉरेंसिक लैब का उद्घाटन करते हुए।-हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 29 जनवरी (हप्र)

पुलिस केसों की जांच तेजी से हो, इसके लिए बुधवार को यहां पुलिस लाइन में जिला फोरेसिंक (forensic) लैब शुरू की गई। इस लैब का उद्घाटन पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने किया। इस अवसर पर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने कहा कि इस लैब को स्थापित करने का मुख्य उद‍्देश्य विभिन्न केसों में तेजी लाना, केसों में फारेंसिक नतीजे जल्द से जल्द उपलब्ध करवाना है। इस लैब में अपराधों से संबंधित रिकॉर्डिंग की जांच के लिए फिजिक्स डिविजन, एंटी करप्शन की जांच के लिए डिविजन, साइबर फॉरेंसिक एक्सट्रेक्शन लैब भी स्थापित की जाएगी। इसके अलावा अनुसंधान के लिए ब्लड डिटेक्शन किट तथा नारकोटिक्स डिटेक्शन कीट भी मौके पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस लैब में पुलिस कर्मचारियों को ई-साक्ष्य पर घटनास्थल के वीडियो/फोटो तथा अन्य साक्ष्य अपलोड करने की भी परीक्षण/ट्रेनिंग दी जाएगी।

Advertisement

लैब के माध्यम से विभिन्न केसों में फॉरेंसिक से संबंधित जांच को कुशल व प्रभावी बनाया जा सकेगा। पुलिस आयुक्त ने कहा कि सभी जांच अधिकारियों को जांच में और अधिक प्रभावी बनाने के लिये समय-समय पर एक्सपर्ट को बुलाकर फॉरेंसिक से संबंधित तथ्यों से सम्बन्धित जानकारी देकर अवगत कराया जायेगा और ट्रेनिंग दी जाएगी। लैब के उद्घाटन अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय अर्पित जैन, पुलिस उपायुक्त अपराध राजेश कुमार, विभिन्न थानों के प्रबंधक, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट डा. दीपक शर्मा सहित अनेक पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

यातायात पुलिस को मिले लोहे के 100 बैरिकेड‍्स

सीएसआर कोटे के तहत अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से यातायात पुलिस को लोहे के 100 बैरिकेड‍्स दिए गए हैं। बैरिकेड‍्स भेंट किए जाने के दौरान पुलिस उपायुक्त यातायात विरेंद्र विज, सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय/ हाईवे विकास कुमार, अल्ट्राटेक कंपनी की ओर से असीम कपूर, अमन सहगल, निपुण सक्सेना और देवाशीष पंत मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
forensic