Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गुरुग्राम में सफाई करने उतरे विदेशी नागरिक, सड़कों पर लगाया झाड़ू

लंबे समय से गंदगी के कारण विवादों में चल रहे गुरुग्राम की सफाई करने के लिए विदेशी नागरिक सड़क पर उतरे। गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के आसपास उन्होंने सफाई की। करीब 20 विदेशी लोगों के समूह ने यह सफाई की।...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

लंबे समय से गंदगी के कारण विवादों में चल रहे गुरुग्राम की सफाई करने के लिए विदेशी नागरिक सड़क पर उतरे। गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के आसपास उन्होंने सफाई की। करीब 20 विदेशी लोगों के समूह ने यह सफाई की। सफाई करते हुए उन्होंने कहा कि गुरुग्राम शहर खूबसूरत है, लेकिन गंदगी इसकी सुंदरता कम कर रही है। विदेशियों के इस समूह ने सुबह से लेकर दोपहर तक सड़कों पर झाड़ू भी लगाई और नालों की सफाई की।

गुरुग्राम की मल्टी नेशनल कंपनियों में काफी संख्या में विदेशी लोग भी नौकरी करते हैं। शहर को लेकर होने वाली गतिविधियां उन तक भी पहुंचती हैं। एक फ्रांसीसी महिला ने गुरुग्राम की गंदगी को लेकर कहा था कि यह शहर सुअरों का घर है। गुरुग्राम की गंदगी देखकर कुछ विदेशियों ने गलत कमेंट करने की बजाय सफाई करने की दिशा में कदम उठाया।

Advertisement

उन्होंने गुरु द्रोणाचार्य मेट्रो स्टेशन के आसपास नालों की सफाई शुरू कर दी। इस ग्रुप में फ्रांस की मटिंदा, नजार और सर्बिया सहित कई देशों के लोग शामिल रहे।

मल्टी नेशनल कंपनी में नौकरी करने वाले अमन वर्मा के मुताबिक उन्होंने करीब 15 दिन पहले इस ग्रुप को गुरुग्राम में सफाई के उद्देश्य से बनाया है। शहर की सफाई को अपना घर समझकर करेंगे। अपने शहर को साफ रखना सबकी जिम्मेदारी है। फ्रांसीसी महिला मटिंदा के मुताबिक गुरुग्राम ब्यूटीफुल शहर है। गंदगी से इसकी ब्यूटी कम हो रही है। इसलिए इसकी सफाई जरूरी है। मेरा गुरुग्राम मेरा इंडिया बेहद ब्यूटीफुल है। यहां गंदगी अच्छी नहीं लगती।

उन्होंने नाले से गंदगी साफ करते हए कहा कि शहर की सफाई में हर किसी की भागीदारी होनी चाहिए। इसी समूह में सर्बिया के रहने वाले नजार ने कहा कि गुरुग्राम अमेजिंग स्थान है। हर व्यक्ति अपने घर, दुकान के आसपास दो मीटर की जगह को भी स्वयं साफ रखेगा तो गुरुग्राम शहर जल्द ही स्वच्छ और सुंदर बन जाएगा।

उधर, बरसाती नालों में मलमूत्र डालकर प्रदूषण फैलाने वाले लोगों पर अब गुरुग्राम पुलिस एफआईआर दर्ज करेगी।

Advertisement
×