मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

30 साल में पहली बार मतदान से आज होगा जाट धर्मार्थ सभा का चुनाव

जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी की जाट धर्मशाला की संचालक जाट धर्मार्थ सभा के 30 साल के इतिहास में बृहस्पतिवार को पहली बार मतदान से कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इसमें सभा की चौधर की पगड़ी किसके सिर बांधती है,...
जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी की जाट धर्मशाला, जिसकी चौधर का फैसला आज होगा। -हप्र
Advertisement
जींद की अर्बन एस्टेट कॉलोनी की जाट धर्मशाला की संचालक जाट धर्मार्थ सभा के 30 साल के इतिहास में बृहस्पतिवार को पहली बार मतदान से कार्यकारिणी का चुनाव होगा। इसमें सभा की चौधर की पगड़ी किसके सिर बांधती है, इसका फैसला बृहस्पतिवार को कोलेजियम के 105 सदस्य करेंगे। चुनाव दोनों गुटों के लिए व्यक्तिगत प्रतिष्ठा का सवाल बना हुआ है, तो पर्दे के पीछे से राजनीतिक दलों के नेता भी खुलकर अपनी चाल चल चुके हैं।

लगभग 30 साल पहले जाट धर्मार्थ सभा का गठन हुआ था, जिसने अर्बन एस्टेट कॉलोनी में करोड़ों रुपए की लागत से आलीशान जाट धर्मशाला का निर्माण करवाया। इसके निर्माण में रिटायर्ड एचसीएस अधिकारी स्वर्गीय प्रीत सिंह, पूर्व प्रदान एचसीएस अधिकारी चौधरी रामचंद्र लिताणी, प्रो सतबीर दूहन, देवव्रत ढांडा के अलावा पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला का अहम योगदान रहा था। स्वर्गीय प्रीतसिंह, चौधरी रामचंद्र लितानी और उनके साथियों ने करोड़ों रुपए की राशि चंदे के रूप में एकत्रित कर जाट धर्मशाला का निर्माण करवाया था। कई साल तक चौधरी प्रीत सिंह जाट धर्मार्थ सभा के कई साल तक लगातार सर्वसम्मति से प्रधान बनते रहे। चौधरी रामचंद्र लितानी भी कई साल तक जाट धर्मार्थ सभा के प्रधान रहे।

Advertisement

Advertisement
Show comments