नारनौल, 27 जून (हप्र)
हरियाणा के यात्रियों को प्रयागराज जाने के लिए अब बार-बार ट्रेनों की अदला-बदली नहीं करनी पड़ेगी। रेलवे ने पहली बार नारनौल से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन चलाने का फैसला किया है। नॉर्थ वेस्ट रेलवे की ओर से इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। यह ट्रेन साप्ताहिक होगी और अजमेर से गोंडा के बीच चलेगी, जिसमें नारनौल, रेवाड़ी और गुरुग्राम जैसे प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।
Advertisement
यह नई ट्रेन उन श्रद्धालुओं के लिए भी खास तोहफा है जो बाबा श्याम के दरबार या प्रयागराज संगम की यात्रा पर जाते हैं। अब उन्हें दिल्ली या अन्य स्टेशनों पर ट्रेन बदलने की झंझट नहीं झेलनी पड़ेगी।
Advertisement
×