मेगा मार्ट में खाद्य सुरक्षा विभाग की छापेमारी, काले चने में मिले कीड़े
सोनीपत, 30 जून (हप्र)
मेगा मार्ट में सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को छापामार कार्रवाई के दौरान सफाई व्यवस्था में कई खामियां मिलीं, वहीं स्टोर में रखे काले चने में कीड़े चलते पाए गए। खाद्य सुरक्षा टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए काले चने का सैंपल लिया और उसे नष्ट भी करवा दिया।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेंद्र यादव के नेतृत्व में पहुंची टीम ने मार्ट में खाद्य वस्तुओं की गहन जांच की। इस दौरान घी, काला चना, मूंग दाल छिलका, फोर्टिफाइड सरसों तेल, रिफाइंड सोयाबीन तेल और राइस ब्रांड आयल सहित 6 सैंपल लिए गए हैं। सभी सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। अधिकारियों के अनुसार 14 दिनों में लैब रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। अगर कोई सैंपल मानकों पर खरा नहीं उतरता तो संबंधित विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। टीम ने मार्ट प्रबंधन को सफाई व्यवस्था में सुधार करने और खाद्य वस्तुओं के रखरखाव में सावधानी बरतने के निर्देश भी दिए हैं।
कोट...
केवल काले चने में ही समस्या पाई गई जो कि करीब दो-तीन किलो ही बचा हुआ था और कल से तले में पड़ा हुआ था।
-अनिल, असिस्टेंट मैनेजर
कोट...
मुख्यालय से निर्देश मिलने पर अब माल और बड़े स्टोर्स में भी नियमित रूप से सैंपल लिए जा रहे हैं। विक्रेताओं को चेतावनी दी गई है कि वे खाद्य सुरक्षा नियमों की अनदेखी न करें अन्यथा नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
-वीरेंद्र यादव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी