गुरुग्राम में मकान पर गिरा फूड डिलीवरी ड्रोन
गुरुग्राम, 16 फरवरी (हप्र)
साउथ सिटी-2 में एक फूड डिलीवरी करने वाला ड्रोन मकान की छत पर गिरा और डिश एंटीना तोड़ते हुए जमीन पर जा गिरा। मकान मालिक की शिकायत पर सेक्टर-50 पुलिस थाना ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साउथ सिटी-2 के जी-ब्लाॅक आरडब्ल्यूए के प्रधान सतीश यादव ने बताया कि सोसायटी में किराये पर रहने वाले पाल्मी बनर्जी के मकान की छत पर बृहस्पतिवार शाम ड्रोन गिरा। यह ड्रोन स्काई एयर मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड नामक होम डिलीवरी कंपनी का था। ड्रोन के माध्यम से यूनिटेक फ्रेस्को सोसायटी में फूड डिलीवरी की जा रही थी। घटना के प्रत्यक्षदर्शी विवेक मित्तल ने बताया कि काफी ऊंचाई पर उड़ता हुआ करीब 30 किलो वजनी ड्रोन असंतुलित होकर जमीन की तरफ आया और छत पर लगे डिश एंटीना से टकराते हुए तेज आवाज के साथ जमीन पर गिर गया। इससे जमीन में गड्ढा हो गया। गनीमत रही कि वहां कोई व्यक्ति नहीं था।
