कोहरे का कहरः नूंह में सड़कों पर भीषण हादसे, CISF इंस्पेक्टर सहित 2 की मौत, कई घायल
Accident in fog: नूंह जिले में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण कई भीषण सड़क हादसे सामने आए। दृश्यता बेहद कम होने से दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे और अन्य प्रमुख सड़कों पर वाहन आपस में टकरा गए। इन हादसों में एक सीआईएएसएफ इंस्पेक्टर सहित 2 की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
थाना पिनंगवा क्षेत्र के अंतर्गत गांव रनियाला पटाकपुर के पास दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर कोहरे के कारण 10–12 वाहन और दो ट्रक आपस में टकरा गए। इस हादसे में सीआईएसएफ इंस्पेक्टर हरिश कुमार (पुत्र रूप-रूपनारायण शर्मा), निवासी बी-16 अंबेडकर नगर, अलवर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का शव मांडी खेड़ा अस्पताल भिजवाया गया है। हादसे में 4–5 अन्य अज्ञात व्यक्ति घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए उसी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर यातायात सुचारू कराया।
इसी क्रम में गांव बनारसी के पास एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 45 के नजदीक भी 7–8 वाहन आपस में टकरा गए। इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, हालांकि कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
वहीं दिल्ली–अलवर रोड पर गांव घासेड़ा, नूंह सदर थाना क्षेत्र में रोडवेज बस और ट्रैक्टर की टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
सोमवार सुबह पूरे जिले में घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता कुछ ही मीटर तक सीमित रह गई। दिल्ली–मुंबई–बड़ौदा एक्सप्रेसवे पर अलग-अलग स्थानों पर कई हादसे हुए। प्रशासन ने वाहन चालकों से अपील की है कि कोहरे के दौरान गति सीमित रखें, फॉग लाइट का प्रयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें, ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
