सेवा पखवाड़े में ‘वोकल फॉर लोकल’ पर फोकस : धनखड़
झज्जर की झाझरी, अमरूद, बेर और बाजरे से बने बिस्किट एवं बहादुरगढ़ के पकौड़े और दूसरे उत्पादों का सेवा पखवाड़े के तहत भाजपा प्रचार करेगी ताकि स्थानीय उत्पादों को प्रमोट कर उनसे जुड़े उद्यमियों की आय बढ़ाई जा सके। प्रदेश के हर शहर और गांवों में कुछ न कुछ खास उपलब्ध है, जिनको हम सभी ने मिलकर ब्रांड बनाना है। पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने यह बात कहते हुए बताया कि सेवा पखवाड़े का उद्देश्य समाज की अंतिम पंक्ति तक सेवा पहुंचाना और प्रत्येक कार्यकर्ता को जनकल्याण से जोड़ना है।
भाजपा के लिए राजनीति सेवा का माध्यम है। धनखड़ ने कहा कि 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक चलने वाला यह अभियान पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक सेवा और समर्पण का प्रतीक बनेगा। धनखड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़ा के दौरान कार्यकर्ता हर पात्र नागरिक तक सेवा योजनाओं का लाभ पहुंचाने में मददगार बनेंगे और स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करने का आह्वान भी करेंगे। पीएम मोदी के आह्वान वोकल फोर लोकल की मुहिम को प्रभावी तरीके से आगे बढ़ाया जाएगा।
राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम जैसे पौधरोपण, रक्तदान शिविर, मैराथन, खेल प्रतियोगिताएं, स्वच्छता, पात्र लोगों तक मोदी और नायब सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाना सहित अनेक कार्यक्रम समारोह की तरह आयोजित किए जाएंगे। कार्यशाला में जिला अध्यक्ष विकास वाल्मीकि, दिनेश कौशिक सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।