मेगा सफाई अभियान में ड्रोन उड़ाना एक साजिश : लक्ष्मण सिंह यादव
रेवाड़ी, 24 मई (हप्र) विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि उनके मेगा सफाई कार्यक्रम के दौरान ड्रोन उड़ाकर उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है। उनके विरोधियों को न तो रेवाड़ी का विकास रास आ रहा है तथा न...
रेवाड़ी में शनिवार को मेगा सफाई अभियान के दौरान लोगों को संबोधित करते विधायक लक्ष्मण सिंह यादव। -हप्र
Advertisement
रेवाड़ी, 24 मई (हप्र)
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि उनके मेगा सफाई कार्यक्रम के दौरान ड्रोन उड़ाकर उनके खिलाफ बड़ी साजिश रची गई है। उनके विरोधियों को न तो रेवाड़ी का विकास रास आ रहा है तथा न ही लोकप्रिय होता जा रहा सफाई अभियान गले उतर रहा है। विरोधियों के मंसूबों को किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने दिया जाएगा। शनिवार को मेगा सफाई अभियान के समापन के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि आज भाड़ावास रोड स्थित फ्लाईओवर के निकट अभियान संपन्न हुआ। प्रदेश वैश्य महासम्मेलन के रेवाड़ी संयोजक बृजलाल गोयल के आवास पर आयोजित समारोह में सफाई योद्धाओं व जागरूकता रैली निकालने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
Advertisement
Advertisement