गुजविप्रौवि, हिसार में पुष्प उत्सव 27 को
हिसार, 13 फरवरी (हप्र) गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का ग्यारहवां पुष्प उत्सव 27 फरवरी को विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के लॉन में होगा। पुष्प उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस पुष्प उत्सव में गुजविप्रौवि...
Advertisement
हिसार, 13 फरवरी (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार का ग्यारहवां पुष्प उत्सव 27 फरवरी को विश्वविद्यालय के चौधरी रणबीर सिंह सभागार के लॉन में होगा। पुष्प उत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। इस पुष्प उत्सव में गुजविप्रौवि सहित लगभग 100 संस्थानों से एंट्री आने की संभावना है। निदेशक बागवानी प्रो. नीरज दिलबागी ने बताया कि पुष्प उत्सव को लेकर गुजविप्रौवि तथा प्रतिभागियों में भारी उत्साह है। प्रदर्शनी स्थल को सजाया व संवारा जा रहा है। इस मेले में कोई भी व्यक्ति, औद्योगिक इकाई, सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाएं तथा माली भाग ले सकते हैं। इस मेले में भाग लेने सम्बंधी सभी श्रेणियों, वर्गों का विवरण विश्वविद्यालय निर्माण विभाग के कार्यालय में उपलब्ध हैं।
Advertisement
Advertisement