सरकार की नाकामी से बाढ़ के बने हालात : राव दान सिंह
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव व कांग्रेस से भिवानी प्रभारी राव दान सिंह ने बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण प्रदेश में बने बाढ़ के हालातों पर चर्चा करते हुए कहा कि हजारों एकड़ कृषि भूमि में बरसाती पानी जमा हो जाने के कारण किसानों को आर्थिक रूप से भारी नुकसान हुआ है। नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को 50 हजार रूपये प्रति एकड़ मुआवजा प्रदान करना चाहिए तथा पानी निकासी के उचित प्रबंध करने चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण भिवानी- महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में लाखों एकड़ फसल बर्बाद हो गई। उन्होंने गांव कलिंगा में बाढ़ के कारण ग्रामीण ओमपाल के मकान की छत गिरने के कारण उसकी तीन बेटी अंशिका, दिशा व भारती की दर्दनाक मौत पर शोक जाते हुए कहा कि यह हादसा बड़ ही दिल दहलाने वाला है। उन्होंने सरकार से पीड़ित परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक मदद प्रदान करे। राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार की नाकामियों के कारण बरसाती पानी निकासी न होने के कारण प्रदेश में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। इससे यह साबित होता है कि भाजपा को प्रदेश व देश के विकास से कोई लेना देना नहीं है। अगर सरकार बरसात के मौसम से पहले ही पानी निकासी के उचित प्रबंध करती तो आज ये हालात देखने को नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि शहर के लोगों के पीने के लिए पानी नहीं है, लेकिन घरों, गलियों व सड़कों पर बरसाती पानी जमा है जो कि आमजन के लिए बड़ी परेशानी बनी हुई है। बरसाती पानी जमा होने के कारण जल जनित रोग फैलने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। स्वास्थ्य विभाग को शहर में फॉगिंग करवानी चाहिए तथा लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए।