नूंह में बाढ़ जैसे हालात विधायक आफताब ने सीएम, सिंचाई मंत्री और अधिकारियों से की बात
कांग्रेस के विधायक (नूंह) आफताब अहमद ने शुक्रवार को नूंह जिला उपायुक्त, डीएमसी, अन्य अधिकारियों संग बैठक कर जिले से जल निकासी सुनिश्चित करने के बारे में बैठक की। विधायक हाल ही में मॉनसून सत्र से इलाके में पहुंचे हैं। पत्रकारों से बातचीत में विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मॉनसून सत्र में सभी अहम मुद्दों को उन्होंने उठाने की कोशिश की है। जिले में लगातार हो रहे जलभराव की समस्या को भी मजबूती से उठाया गया। किसानों की फसल तो बर्बाद हो गई है, डर है कि अगली फसल प्रभावित न हो। किसानों के लिए उपयुक्त मुआवजे की मांग उठाई गई है। विधायक ने कहा कि जलभराव पर विधानसभा में ध्यान आकर्षण प्रस्ताव भी लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी इस सिलसिले में मुख्यमंत्री, सिंचाई मंत्री, अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग अग्रवाल और ईआईसी विरेंद्र सिंह सिंचाई विभाग से बैठक हुई। जिसमें आश्वासन मिला है कि चाहे आंकेडा झील हो चाहे नूंह के 40 गांव हो या जिले के सैकड़ों गांव हैं वहां से जलभराव ने निजात दिलाई जाएगी।
बैठक में कई वित्तीय स्वीकृति मौके पर ही कर दी गई। विधायक ने कहा कि नूंह के लिए 20 करोड़ रुपए की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। आज शुक्रवार को सभी विभागों की बैठक हुई जिसमें जल निकासी सुनिश्चित करने पर बात हुई। बैठक में एसडीएम नूंह, जिला म्युनिसिपल कमिश्नर, एक्सईएन जन स्वास्थ्य, एक्सईएन सिंचाई विभाग व अन्य विभाग अधिकारी मौजूद थे।
विधायक ने कहा कि जलभराव से बीमारी फैलने के साथ साथ आम जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जिले के सैकड़ों गांव आज जलमग्न है, स्कूल, कब्रिस्तान, श्मशान, सरकारी विभाग के दफ्तर सभी में पानी खड़ा हुआ है। जिला उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जरूरी कदम उठाए जाएं और उनके परिणाम दिखने चाहिए। विधायक ने किसानों से आहान करते हुए कहा कि क्षतिपूर्ति पोर्टल को खोल दिया गया है और किसान अपने नुकसान का आंकलन कर इसमें दर्ज जरूर कराएं। विधायक ने कहा कि हरियाणा के दक्षिणी जिले नूंह में हो रही भारी बारिश के कारण जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।