पांच गांवों ने मालिकाना हक के लिए विधायक से लगाई गुहार
हिसार, 26 जून (हप्र)
पांच गांवों के मालिकाना हक के लिए बीड़ क्षेत्र के पांच गांवों की पुरानी संघर्ष समिति ने विधायक चंद्रप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। इस अवसर पर पूर्व जिला पार्षद सुरेश कुमार, सुमित कुमार, जगदीश मंत्री, गुरदयाल, रोहतास, राजकुमार, अनुपाल व टेकचंद ने विधायक चंद्रप्रकाश से गांव बीड़ बबरान, डिग्गीताल, जी ब्लॉक चिकनवास (झिड़ी), ढंढूर बीड़ व पीरांवाली का मालिकाना हक दिलवाने की मांग की। विधायक चंद्रप्रकाश ने आश्वस्त किया कि वे इस दिशा में गंभीरता से कोशिश करेंगे। संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल ने मांग की है कि विकास कार्यों के लिए छोटे गांव को 35 एकड़ और बड़े गांव को 50 एकड़ तक पंचायत को भूमि उपलब्ध करवाई जाए। इन सभी गांवों का दोबारा सर्वे करवाकर फिर से पैमाइश की जाए। इसके साथ ही सीएम की घोषणा के अनुसार, 1955-56 के कलेक्टर रेट निर्धारित करते हुए मालिकाना हक दिया जाए। ज्ञापन में स्पष्ट किया है कि इन गांवों में सरकारी स्कूल, आंगनवाड़ी केंद्र, ग्रामीण सचिवालय, धर्मशाला व गलियां बनी हुई हैं और बिजली व पानी सप्लाई भी होती है। इन गांवों को 2015 में प्रशासन द्वारा नोटिस के माध्यम से अवैध घोषित कर दिया गया। पूर्व सीएम मनोहरलाल खट्टर ने मालिकाना हक दिलवाने की बात कही थी लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उन्होंने बताया कि इन गांवों में लगभग 30 हजार की आबादी है। यहां 90 प्रतिशत से अधिक लोगों के अस्थाई रोजगार हैं। यहां के निवासियों को राहत प्रदान
करनी चाहिए।