बांग्लादेश में देश का नाम रोशन करेंगे साई के 5 तीरंदाज
भारतीय खेल प्राधिकरण, सोनीपत के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के 5 खिलाड़ियों का चयन 24वीं एशियाई तीरंदाजी चैंपियनशिप के लिए हुआ है। प्रतियोगिता 8 से 14 नवंबर तक बांग्लादेश की राजधानी ढाका में होगी। चयनित खिलाड़ियों को साई के क्षेत्रीय निदेशक ने बधाई दी है।
इस अवसर पर भारतीय खेल प्राधिकरण सोनीपत (साई) के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. शिवम शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन करने को 21 से 25 सितंबर तक ट्रायल आयोजित हुए। ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अभिषेक वर्मा, प्रथमेश फुगे, टी. चिकिथा, ज्योति सुरेखा और यशदीप भोगे का चयन किया गया है। उन्होंने चयनित खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि सोनीपत राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करने को पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह धनुर्धर चैंपियनशिप में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन करेंगे। प्रशिक्षकों और अधिकारियों ने भी चयनित खिलाड़ियों को शुभकामना दी हैं। चयनित पांचों खिलाड़ी पहले भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं।