मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पुलिस मुठभेड़ के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार

शौकीन हत्याकांड और फाजिलपुरिया पर फायरिंग का आरोप
Advertisement

पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद पांच बदमाशों को काबू किया है। उन पर शौकीन की हत्या और गुरुग्राम के सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग के आरोप हैं। मंगलवार रात सवा बारह बजे निरीक्षक आंनद कुमार इंचार्ज को नरेंद्र चौहान, इंचार्ज एसटीएफ शाखा से एक सूचना मिली कि रोहित शौकीन की हत्या करने व राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने के मामलों में वांछित विनोद उर्फ पहलवान, पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, आशीष उर्फ आशु व गौतम उर्फ गोगी बिना नंबर प्लेट की गाड़ी में बैठकर पटौदी रोड पर आ रहे हैं। वजीरपुर से पटौदी रोड पर पुलिस टीमों को तैनात करते हुए नाकाबंदी की।  कुछ समय बाद बिना नंबर प्लेट की इनोवा गाड़ी बड़ी तेज गति से वजीरपुर पटौदी रोड से आती दिखाई दी। पुलिस टीम द्वारा रिफ्लेक्टर व टॉर्च लाइट से रुकने के लिए इशारा किया, परन्तु गाड़ी नहीं रुकी तो पुलिस टीमों ने उसका पीछा किया। एक किलोमीटर चलने के बाद गाड़ी में सवार बदमाशों ने एक फायर नरेन्द्र चौहान की टीम पर किया और गोली गाड़ी पर लगी। 50- 60 मीटर बाद गाड़ी मूड गई क्योंकि आगे से उप-निरीक्षक ललित कुमार अपराध शाखा मानेसर की गाड़ी आ गई थी व उप निरीक्षक ललित कुमार द्वारा उपरोक्त गाड़ी के पीछे से टक्कर मारी परंतु तब भी वह गाड़ी नहीं रुकी। 200 मीटर चलने के बाद उप-निरीक्षक ललित ने उस गाड़ी के आगे गाड़ी लगा दी व पीछे से हमारी 2 गाड़ियाें ने आकर इस गाड़ी की घेराबंदी कर ली। पुलिस के अनुसार, गाड़ी रुकते ही युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली निरीक्षक आनंद व एक गोली उप-निरीक्षक ललित की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को चेतावनी देने व हवाई फायर करके आत्मसमर्पण करने की बात कहने के बाद जब बदमाश फायरिंग करते रहे तो पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की। 4 बदमाशों के पैरों में गोली लगी और पुलिस टीम द्वारा उन्हें उनके एक अन्य आरोपी सहित काबू कर लिया। आरोपी शुभम निवासी गांव जाजल, सोनीपत, आशीष निवासी छतीरा बहादुरपुर, सोनीपत, विनोद निवासी लोहा माजरा, जिला झज्जर, पदम निवासी गांव लोहा माजरा, जिला झज्जर (हरियाणा) और गौतम िवासी गांव दीपालपुर, सोनीपत हैं। मुठभेड़ में काबू किए गए पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को गोली लगी है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

आरोपी गौतम को इस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना सेक्टर-10 गुरुग्राम में दर्ज एक केस में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बुधवार को बताया कि इस मुठभेड़ में 18 राउंड फायर हुए।

Advertisement

Advertisement
Show comments