ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

पांच दिवसीय योग शिविर संपन्न

रेवाड़ी, 20 मई (हप्र) जिले के गांव गोकलगढ़ स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में पांच दिवसीय योग शिविर का मंगलवार को हवन यज्ञ के साथ समापन किया गया। पतंजलि योग समिति जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय...
गांव गोकलगढ़ में आयोजित योग शिविर के समापन अवसर पर हवन-यज्ञ करते हुए ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 20 मई (हप्र)

जिले के गांव गोकलगढ़ स्थित शिव मंदिर धर्मशाला में पांच दिवसीय योग शिविर का मंगलवार को हवन यज्ञ के साथ समापन किया गया। पतंजलि योग समिति जिला मीडिया प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि पांच दिवसीय शिविर के समापन समारोह में हरियाणा गौ क्रांति मिशन के राज्य प्रभारी प्रदीप डागर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर अभ्यास सत्र का शुभारंभ किया तथा विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास सत्र आयोजित कर योग प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डाला। शिविर के समापन पर हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। समाजसेवी राकेश यादव सपत्नी सपना यादव ने यज्ञमान तथा पतंजलि योग समिति जिला महिला प्रभारी सरोज आर्य तथा जिला प्रभारी दयाराम आर्य ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ संपन्न कराया। भारत स्वाभिमान के तहसील प्रभारी कैप्टन राजेंद्र सिंह ने योगिंग जोगिंग सहित योग प्राणायाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें योग प्राणायाम के नियमित अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के समाज हित के कार्यों मे आमजन विशेष कर युवा वर्ग को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर मास्टर सतवीर सिंह, हैड मास्टर जितेंद्र सिंह, अजीत सिंह, मुकेश कुमार, अजीत कुमार, सुमन, प्रकाशवती आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement