सिंचाई विभाग की टीम पर हमला करने के पांच आरोपी गिरफ्तार
रेवाड़ी, 23 जून (हप्र)
थाना रोहड़ाई पुलिस ने सिंचाई विभाग की टीम पर हमला करने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान गांव रोहड़ाई निवासी मनोज कुमार, बंटी, श्रीभगवान, जगबीर व कर्मबीर उर्फ टोली के रूप में हुई है। पुलिस इस मामले में एक आरोपी को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांचकर्ता ने बताया कि 18 जून को सिंचाई विभाग की झज्जर से आई टीम में शामिल बेलदार रवि ने अपनी शिकायत में बताया था कि उन्हें पता चला था कि गांव रोहड़ाई की सीमा में नहरी पानी की चोरी पाइप लगाकर की जा रही है। जब वह अपने साथी कर्मचारी ललित, देवेन्द्र, हिमांश व दिनेश के साथ मौके पर पहुंचे तो रोहड़ाई गांव के पास कुछ लोग आरएलसी नहर में पाइप डालकर पानी चोरी कर रहे थे। इसका विरोध करने पर पानी चोरी कर रहे लोगों ने उन पर हमला बोल दिया और उनके मोबाइल फोन तोड़ दिये। जब वह जान बचाकर भागे तो वे लोग मारने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़े। जब वह गांव पाल्हावास के पास पहुंचे तो उनका पीछा करते हुए 10-12 लोग वहां आ गए और उन्होंने पुन: उनकी पिटाई शुरू कर दी। जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना रोहड़ाई में मामला दर्ज करके मामले में संलिप्त एक आरोपी आशीष को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। जो इस मामले में पुलिस ने रविवार को मामले में संलिप्त उक्त पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द की जाएगी।