मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

गरवा में जल्द होगा मछली पालन और अनुसंधान केंद्र का निर्माण : जेपी दलाल

प्रदेश के पूर्व कृषि एवं वित्त मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को लोहारू के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कई विकासात्मक योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गांव गरवा में 100 करोड़ रुपए की लागत से मछली...
लोहारू में रविवार को लोगों से लोहारू के विकास पर चर्चा करते पूर्व मंत्री जेपी दलाल। -निस
Advertisement

प्रदेश के पूर्व कृषि एवं वित्त मंत्री जेपी दलाल ने रविवार को लोहारू के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान के दौरान कई विकासात्मक योजनाओं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि गांव गरवा में 100 करोड़ रुपए की लागत से मछली पालन और अनुसंधान केंद्र का निर्माण किया जाएगा। इस केंद्र से भिवानी जिले और आसपास के इलाकों में मछली पालन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे मछली पालन करने वाले किसानों को आर्थिक लाभ होगा।

दलाल ने लोहारू क्षेत्र में आधारभूत संरचना के विकास पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लोहारू से दिल्ली एयरपोर्ट तक बंद हाईवे का निर्माण, औद्योगिक इकाइयों की स्थापना और किसानों के खेतों में खजूर की खेती शुरू करने के लिए वह लगातार प्रयासरत रहेंगे। इसके तहत 4 करोड़ रुपए की लागत से लोहारू किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है, और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पुनर्निर्माण की प्रक्रिया भी चल रही है।

Advertisement

दलाल ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर इन परियोजनाओं के लिए करोड़ों रुपए मंजूरी दिलवाने की योजना भी बनाई है। उन्होंने समाज में मृत्यु भोज को एक सामाजिक बुराई बताते हुए इसके खिलाफ मिलकर प्रयास करने का आह्वान किया।

दलाल का कहना था कि सरकार किसान और गरीब के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है और देश को आत्मनिर्भर बनाने में प्रधानमंत्री मोदी के दृष्टिकोण का समर्थन करना चाहिए।

 

Advertisement
Show comments