पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर 2 दोस्तों ने पीट-पीटकर तीसरे को मार डाला
सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के गांव भनकपुर में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने अपने ही साथी की लात-घूंसों से पिटाई कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पलवल जिले के गांव कारना निवासी गुल्लू उर्फ दादा के रूप...
Advertisement
सेक्टर-58 थाना क्षेत्र के गांव भनकपुर में शराब के नशे में धुत दो युवकों ने अपने ही साथी की लात-घूंसों से पिटाई कर हत्या कर दी। मृतक की पहचान पलवल जिले के गांव कारना निवासी गुल्लू उर्फ दादा के रूप में हुई है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुल्लू अपने दोस्तों योगेश और पवन के साथ शनिवार रात कार में बैठकर शराब पी रहा था।
करीब 12 बजे के आसपास जब वे भनकपुर के जाट चौक से गुजर रहे थे, तो किसी बात को लेकर तीनों में झगड़ा हो गया। इसी दौरान योगेश और पवन ने मिलकर गुल्लू की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गए। रविवार सुबह स्थानीय लोगों ने चौक पर शव पड़ा देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी।
Advertisement
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए योगेश और पवन को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि झगड़ा किन परिस्थितियों में हुआ था।
Advertisement