Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

उत्कृष्ट कार्य के लिए मुरथल विवि की शोध छात्रा को प्रथम पुरस्कार

लुवास में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोनीपत के मुरथल स्थित डीसीआरयूएसटी के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह को प्राप्त ट्राॅफी दिखातीं छात्रा श्रेया चहल। -हप्र
Advertisement

लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय (लुवास), हिसार में सोसासटी फॉर वेटरनरी साइंस एंड बायोटेक्नोलाजी की ओर से आयोजित सम्मेलन दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (डीसीआरयूएसटी), मुरथल में पीएचडी की छात्रा ने श्रेया चहल ने पहला स्थान हासिल किया है। सम्मेलन में 200 से अधिक राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों की हिस्सेदारी रही जहां 240 प्रस्तुतियां पेश की गईं। प्रथम स्थान हासिल करने वाली श्रेया चहल ने ब्लूटंग वायरस के विरुद्ध मशरूम अर्क की एंटीवायरल सक्रियता की जांच पर प्रस्तुति दी। उनके उत्कृष्ट वैज्ञानिक कार्य और प्रस्तुति कौशल के आधार पर उन्हें प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। श्रेया चहल की इस उपलब्धि पर डीसीआरयूएसटी के कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने घोषणा की कि बायोटेक्नोलाजी विभाग की प्रयोगशालाओं को अत्याधुनिक उपकरणों और उन्नत सुविधाओं से सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने यह कहा कि श्रेया चहल का शोध मशरूम आधारित बायोएक्टिव यौगिकों पर एंटीवायरल अध्ययन भविष्य की एंटीवायरल औषधियों के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×