Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

अटेली नगर परिषद की पहली बैठक : मतभेद भुलाकर विकास की ओर बढ़े कदम, पार्षदों ने रखे सुझाव

अटेली नगर परिषद की पहली औपचारिक बैठक सोमवार को चेयरमैन संजय गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राजनीतिक मतभेदों को पीछे छोड़ते हुए शहर के समग्र विकास पर सहमति बनती दिखाई दी। 12 निर्वाचित पार्षदों की सक्रिय सहभागिता...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अटेली नगर परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते चेयरमैन संजय गोयल। साथ में उपस्थित उपचेयरमैन रामकिशन जांगड़ा। -निस
Advertisement
अटेली नगर परिषद की पहली औपचारिक बैठक सोमवार को चेयरमैन संजय गोयल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में राजनीतिक मतभेदों को पीछे छोड़ते हुए शहर के समग्र विकास पर सहमति बनती दिखाई दी। 12 निर्वाचित पार्षदों की सक्रिय सहभागिता और शांतिपूर्ण संवाद ने यह संदेश दिया कि अब प्राथमिकता गुटबंदी नहीं, बल्कि अटेली का सुनियोजित विकास है।प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव के निजी सहायक विकास यादव भी बैठक में विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने पार्षदों से समन्वय बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि मंत्री स्वयं सुझावों को चंडीगढ़ स्तर पर स्वीकृति दिलाकर योजनाओं का त्वरित क्रियान्वयन सुनिश्चित करना चाहती हैं।

चेयरमैन संजय गोयल ने जानकारी दी कि अगली बैठक तक वित्तीय समिति का गठन कर लिया जाएगा, जिससे योजनाएं बजटबद्ध और प्रभावी रूप से लागू की जा सकेंगी। उपचेयरमैन रामकिशन जांगड़ा ने भरोसा दिलाया कि वे भेदभाव से ऊपर उठकर पूरी निष्ठा के साथ विकास कार्यों में भागीदारी निभाएंगे।

Advertisement

बैठक में सचिव अनिल कुमार ने सभी प्रस्तावों को औपचारिक रूप से दर्ज किया। इस अवसर पर एमई दिनेश कुमार, जेई मनीष कुमार, लेखाकार सत्येंद्र यादव सहित अनेक अधिकारी और नागरिक भी उपस्थित रहे। मनोनीत पार्षद मंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने नारनौल गए हुए थे।

यह मुद्दे उठे:

  • वार्ड 1 के पार्षद प्रतिनिधि ने जलभराव की समस्या उठाई।
  • वार्ड 3 की पार्षद प्रेमलता ने स्ट्रीट लाइट और सीवरेज व्यवस्था का मुद्दा उठाया।
  • वार्ड 10 की पार्षद अलका यादव की सड़कों की मरम्मत हेतु मिट्टी भराव की मांग की। अन्य पार्षदों ने भी अपने-अपने वार्ड की समस्याएं साझा कीं।

Advertisement
×