गांव लोहारहेड़ी में 8 लाख की लागत से बनी फिरनी सड़क : दिनेश कौशिक
क्षेत्र में विकास कार्यों को गति देते हुए भाजपा नेता एवं विधानसभा संयोजक दिनेश कौशिक ने रविवार को लोहारहेड़ी गांव में 8 लाख रुपए की लागत से बनकर तैयार हुई फिरनी सडक़ का उद्घाटन किया। इस मौके पर स्थानीय लोग, युवा व बुजुर्ग उपस्थित रहे। दिनेश कौशिक ने सरपंच रानी देवी, सरपंच प्रतिनधि अश्वनी व ग्रामीणों के साथ सड़क का उद्घाटन नारियल फोडकऱ व फीता काटकर किया।
भाजपा नेता दिनेश कौशिक ने कहा कि ग्रामीणों की लम्बे समय से फिरनी को पक्का करने की मांग थी। बरसात के दिनों में कच्ची सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता था। अब पक्की सड़क बनने से लोगों को आवागमन में सुगमता मिलेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य ग्रामीण आंचल में शहरी तर्ज पर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाना है, जिसमें सडक़, बिजली, पानी और स्वच्छता प्रमुख हैं।
उन्होंने कहा कि जब से देश-प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार बनी है तभी से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के विकास पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है।