मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

थाने से लौट रहे पिकअप चालक पर फायरिंग, घायल

लेनदेन के मामले में थाने तलब किये थे दोनों पक्ष
जींद में बुधवार को सिविल अस्पताल में उपचाराधीन गोली लगने से घायल पिकअप चालक। -हप्र
Advertisement
जींद, 2 अप्रैल (हप्र)जींद में कुछ लोगों ने पिकअप ड्राइवर पर फायरिंग कर उसे घायल कर दिया। घायल चालक को जींद के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उसकी टांग में गोली लगी है। घायल का आरोप है कि लेनदेन के मामले में दो पक्षों को थाने में बुलाया गया था। थाने से वापस घर जाते समय दूसरे पक्ष के युवकों ने उस पर फायरिंग कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अलेवा क्षेत्र के गांव बाहरी निवासी रिंकू ने बताया कि उसका अलेवा निवासी सुनील व उसके परिवार के साथ रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा चला आ रहा है। वह एक साथ पशुओं को खरीदने-बेचने का काम करते थे। रिंकू का आरोप है कि उसने सुनील से रुपये लेने हैं, इसलिए फरवरी में उसके खिलाफ पुलिस में केस दर्ज करवाया था। उसी मामले में सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को अलेवा थाना में बुलाया गया था। थाना से फ्री होकर वह डेरे में चला गया था। वहां से वापस गांव बाहरी की तरफ जाने लगा तो सुनील व एक अन्य युवक ने उसे पोपड़ा-अलेवा मार्ग पर घेर लिया और उस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने मौके से पिस्तौल भी बरामद की है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

Advertisement

Advertisement