पुरानी रंजिश में मां-बेटे पर फायरिंग, दोनों गंभीर घायल
26 सितंबर की रात रोहित घर के बाहर नल के लिए गड्ढ़ा खोद रहा था, तभी दो बाइकों पर सवार छह आरोपी देवेंदर उर्फ लाला, गनपत, सिध्दार्थ, भारत उर्फ भरतू, मोहित, और मनीष वहां पहुंचे। शिकायत के अनुसार, गनपत ने पहले रोहित पर गोली चलाई, लेकिन वह बाल-बाल बच गया। रोहित घर की ओर भागा तो देवेंद्र उर्फ लाला ने दूसरी गोली उसके पैर में मार दी।
गोली चलने की आवाज सुनकर रोहित की मां गीता घर से बाहर आईं, तब लाला ने गनपत से उन्हें गोली मारने को कहा। इसके बाद गनपत ने गीता के हाथ की उंगलियों में गोली मारी, जिससे वह जमीन पर गिर गईं। जब रन सिंह कमरे से बाहर आए तो लाला ने उन्हें मारने का आदेश दिया। मनीष और सिद्धार्थ ने फायरिंग की, लेकिन रन सिंह सुरक्षित रहे।
हमलावर धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के दौरान लाला का साला अंकित भी मौजूद था और वह मुखबिरी कर रहा था। घायल रोहित और गीता को पहले सरकारी अस्पताल होडल ले जाया गया, लेकिन उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें आगे रेफर कर दिया गया।