Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पंचायती जमीन पर लकड़ी लेने गए परिवार पर फायरिंग, 8 गंभीर घायल

10 नामजद आरोपियों पर मुकदमा दर्ज, वीडियो वायरल

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

तावड़ू क्षेत्र के गांव बिस्सर अकबरपुर में मंगलवार सुबह उस वक्त खूनी खेल हो गया जब पंचायती जमीन पर लकड़ी लेने गए एक परिवार पर गांव के ही कुछ लोगों ने बंदूक से फायरिंग, चाकू और लाठियों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में परिवार के 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आरोपियों ने मौके पर दस-बारह राउंड फायरिंग भी की और जाते-जाते पूरी तरह खत्म करने की धमकी दी। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

पीड़ित राजा पुत्र रामेश्वर ने थाना मौहम्मदपुर अहीर में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उनका परिवार पिछले 45 सालों से गांव के पहाड़ से सटी पंचायती जमीन पर लकड़ी और गोबर आदि रखता आ रहा है। बीते 18 नवंबर को सुबह करीब सात बजे वह अपने बड़े भाई उदल और सत्रह साल के बेटे दीपांशु के साथ ट्रैक्टर पर लकड़ी लेने गए थे क्योंकि उनके चचेरे भाई का निधन हो गया था और श्मशान के लिए लकड़ी चाहिए थी। इसी दौरान गांव के ही सुखबीर, रामदेव, रामकिशन उर्फ बिल्टू, सतबीर उर्फ चिंटू, प्रवीन उर्फ काला, पवन उर्फ डुग्लू, नवीन, प्रशांत, प्रियांशु, दिपांशु सहित दस लोग मोटरसाइकिल, स्कूटी और कार पर सवार होकर आए। उनके हाथों में बंदूक, चाकू, लाठियां और सरिया थे। रामदेव ने गाली-गलौज करते हुए कहा कि यह जमीन हमारी है, यहां से लकड़ी नहीं भरने देंगे, ट्रैक्टर हटा लो वरना गोली मार देंगे। जब राजा ने कहा कि हम दशकों से इस जमीन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो सभी आरोपी आग-बबूला हो गए और मारपीट शुरू कर दी। आरोप है कि सतबीर उर्फ चिंटू ने उदल के सिर पर लाठी से जोरदार वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़े और फिर सभी ने मिलकर उन पर लाठियां बरसाईं। आरोप है कि बचाव में आए भतीजे रोहित पर रामदेव ने बंदूक से सीधा फायर कर दिया जो उनके हाथ में जा लगा। इसी तरह सोनू पर भी फायर किया गया। नवीन ने चाकू से अभिषेक के सिर पर वार किया जिससे कान पर गहरी चोट आई। आरोप है कि कुल दस-बारह राउंड हवाई फायरिंग व सीधे निशाना लेकर फायरिंग की गयी। शोर सुनकर ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंची तब जाकर आरोपी भागे। घायलों को तुरंत सीएचसी तावडू ले जाया गया जहां से सोनू, अभिषेक, उदल, अंकित, रोहित सहित पांच लोगों को नल्हड़ मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार ने जान-माल का खतरा बताया है और घटना की पूरी वीडियो फुटेज मौजूद होने की बात कही है। पुलिस ने राजा की शिकायत पर सभी दस नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
×