गांव मानपुर में फायरिंग, सीसीटीवी फुटेज के आधार केस दर्ज
उपमंडल के गांव मानपुर में कार सवार युवकों ने एक घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। एक गोली वहां रह रहे युवक सिर के पास से निकलते हुए दीवार और खिड़की से जा टकराई। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। फायरिंग को लेकर परिवार में दहशत का माहौल है। इस बारे में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। डीएसपी हथीन ने बताया कि गांव मानपुर निवासी उमेद सिंह ने शिकायत की कि बीती रात 2 बजे एक कार उनके घर के सामने रुकी और उसमें से तीन युवकों ने उतरकर फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर जब वह और उनका परिवार कमरे से बाहर निकले, तो आरोपियों ने उन पर सीधी फायरिंग की। एक गोली उनके सिर के पास से निकल गई और वह बाल-बाल बचा। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके से गोलियों के दो खोल और एक कारतूस भी बरामद किया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई है।