मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोर्ट के बाहर फायरिंग मामले के विदेश से जुड़े तार, 3 और कुख्यात बदमाश काबू

भिवानी में कोर्ट के बाहर फायरिंग मामले में नया खुलासा हुआ है। एसटीएफ व भिवानी पुलिस द्वारा तीन और कुख्यात बदमाशों की गिरफ़्तारी के बाद पता चला है कि इसके पीछे बड़ा गैंग है, जिसके तार विदेश से जुड़े हैं।...
Advertisement

भिवानी में कोर्ट के बाहर फायरिंग मामले में नया खुलासा हुआ है। एसटीएफ व भिवानी पुलिस द्वारा तीन और कुख्यात बदमाशों की गिरफ़्तारी के बाद पता चला है कि इसके पीछे बड़ा गैंग है, जिसके तार विदेश से जुड़े हैं। वहीं यह भी खुलासा हुआ है कि उस दिन टार्गेट कोई और था तथा निशाने पर गलती से लवजीत आ गया। बता दें कि बीते 4 सितंबर को भिवानी कोर्ट व वकीलों के चैंबर्स के बीच चाय के खोखे के पास दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोलियां चली थी, जिसमें वहां मौजूद रोहतक जिला के मोखरा गांव निवासी लवजीत गोली लगने से घायल हो गया था। भिवानी सीआईए-1 पुलिस ने 8 सितंबर को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था, जिसमें एक सिरसा निवासी रोहित एन्काउंटर में घायल हुआ था। अब इसी मामले में तीन और कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से 4 विदेशी पिस्तौल व 20 कारतूस बरामद हुए हैं।

एसपी सुमित कुमार ने बताया कि आज पकड़े गए बदमाशों में भिवानी जिला के बलियाली गांव निवासी अमीत व अंकित तथा झज्जर जिला निवासी मोंटी शामिल हैं।

Advertisement

एसपी ने बताया कि ये सभी बदमाश गैंग से जुड़े हैं ऑर्गनाइज़ क्राइम के तहत अपराधिक घटनाओं को अंजाम देते हैं।

Advertisement
Show comments