बिजली के खंभे के विवाद में दो गुटों में फायरिंग
जवाहर नगर में बिजली के खंभे को लेकर बुधवार को दो गुट भिड़ गये और एक-दूसरे की तरफ आधा दर्जन से ज्यादा फायर किए। चोट लगने से एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की...
जवाहर नगर में बिजली के खंभे को लेकर बुधवार को दो गुट भिड़ गये और एक-दूसरे की तरफ आधा दर्जन से ज्यादा फायर किए। चोट लगने से एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। सिविल लाइन थाना पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया। जवाहर नगर निवासी सूबे सिंह तथा उसके पड़ोसी रामनिवास के बीच बिजली के खंभे लगाने को लेकर विवाद चल रहा था। बुधवार को सफीदो रोड पर दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और मारपीट के साथ मामला फायरिंग तक जा पहुंचा। दोनों पक्षों ने अपने पास मौजूद बूंदक से एक-दूसरे की तरफ फायरिंग कर दी। मारपीट के चलते सूबे सिंह को हाथ में चोट आई। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूबे ने बताया कि रामनिवास तथा उसके साथी गाड़ी में सवार होकर आए और उस पर फायरिंग कर दी। इन लोगों द्वारा किए गए हमले में उसे चोटें आई। दूसरे पक्ष का आरोप है कि सूबे पक्ष के लोगों ने उन पर फायरिंग की। घटना की सूचना पाकर सिविल लाइन थाना प्रभारी पूजा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और फायरिंग को लेकर जानकारी जुटाई। पुलिस को यहां से गोली के खोल भी मिले हैं। पूजा ने बताया कि दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ एक-दूसरे की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

