गुरुग्राम में Youtuber एल्विश यादव घर पर फायरिंग, बाइक सवार नकाबपोशों ने बरसाई गोलियां
Youtuber Elvish Yadav: बिग बॉस ओटीटी विजेता और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित आवास पर रविवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने धावा बोल दिया। पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह लगभग 5:30 बजे सेक्टर-57 स्थित उनके घर पर हुई। तीन नकाबपोश बदमाश बाइक पर आए और घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की।
गोलियां घर की जमीन और पहली मंजिल की दीवारों पर लगीं। उस समय घर में यादव के कुछ परिजन और देखरेख करने वाला स्टाफ मौजूद था, लेकिन सौभाग्य से कोई घायल नहीं हुआ। हमले के वक्त एल्विश यादव खुद घर पर मौजूद नहीं थे।
गुरुग्राम पुलिस के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि, “तीन नकाबपोश हमलावरों ने एल्विश यादव के सेक्टर-57 स्थित आवास के बाहर एक दर्जन से अधिक गोलियां चलाईं। घटना के समय एल्विश घर पर नहीं थे।” पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी हुई है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हरियाणवी सिंगर फाजिलपुरिया पर भी हमला हुआ था। इस ताज़ा घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अब तक यादव को किसी तरह की धमकी मिलने की सूचना नहीं थी। जांच के बाद ही हमले के पीछे की वजह और आरोपियों की पहचान स्पष्ट हो सकेगी।