ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

घर में लगी आग, पिता-पुत्री गंभीर

सेहतपुर की सूर्य कॉलोनी की गली नंबर-9 स्थित घर में बृहस्पतिवार रात आग लगने से पिता-पुत्री गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गये।  आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग ने गैस सिलेंडर को चपेट में ले...
Advertisement

सेहतपुर की सूर्य कॉलोनी की गली नंबर-9 स्थित घर में बृहस्पतिवार रात आग लगने से पिता-पुत्री गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गये।  आग की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। आग ने गैस सिलेंडर को चपेट में ले लिया। इसके बाद आग ने तेजी से पूरे घर को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग की चपेट में घर के अंदर खड़ी बाइक भी आ गई, जो जलकर पूरी तरह राख हो गई। आग लगते ही गली में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने बच्चों को घर की पहली मंजिल से सीढ़ी लगाकर सुरक्षित नीचे उतारा। इसी बीच फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई, लेकिन फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचने से पहले ही स्थानीय लोगों ने साहस दिखाते हुए खुद ही आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया। लोगों ने घर के अंदर रेत डाली, गीले कंबल सिलेंडर और बाइक पर फेंके और आग पर किसी हद तक काबू पाया। थोड़ी देर में फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आग पर काफी हद तक नियंत्रण पाया जा चुका था।

Advertisement
Advertisement