मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

मरकरी कंपनी में लगी आग, कर्मचारियों में मची भगदड़

रेवाड़ी, 31 मार्च (हप्र) बावल के सेक्टर-3 स्थित मरकरी कंपनी के यूटिलिटी प्लांट में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग को देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। सूचना के बाद पहुंचे...
रेवाड़ी के बावल की एक कंपनी में सोमवार को लगी आग से निकलता धुआं।- हप्र
Advertisement

रेवाड़ी, 31 मार्च (हप्र)

बावल के सेक्टर-3 स्थित मरकरी कंपनी के यूटिलिटी प्लांट में सोमवार की दोपहर अचानक आग लग गई। आग को देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में कर्मचारियों को बाहर निकाला गया। सूचना के बाद पहुंचे चार दमकल वाहनों ने आग पर काबू पाया। गमीमत यह रही कि कोई कर्मचारी आग की चपेट में नहीं आया। इस अग्निकांड में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। बावल के सेक्टर-3 स्थित मरकरी कंपनी में जब कर्मचारी काम में जुटे हुए थे तो दोपहर डेढ़ बजे अचानक कंपनी के यूटिलीटी प्लांट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते चारों ओर धुआं ही धुआं छा गया। आग को देखकर कर्मचारियों में भगदड़ मच गई। सभी कर्मचारियों को सकुशल बाहर निकाला गया। कर्मचारियों ने अपने स्तर पर काबू पाना शुरू कर दिया। कसौला पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बावल व रेवाड़ी से चार गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंची। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इधर सूचना पाकर कंपनी के मालिक तेजेन्द्र सचदेवा भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी सकुशल हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments