बसई रोड स्थित कृष्णा नगर में लगी आग, पड़ोसियों ने 12 लोगों को बचाया
विवेक बंसल/हप्र गुरुग्राम, 26 अक्तूबर गुरुग्राम के बसई रोड स्थित कृष्णा नगर में शनिवार सुबह एक घर की दूसरी मंजिल पर आग लग गयी। घटना के वक्त बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग घर में थे। नाइट ड्यूटी करके आये कुछ लोग सो...
गुरुग्राम के बसई रोड स्थित कृष्णा नगर में शनिवार को आग में फंसे परिवार के सदस्यों को सीढ़ी लगाकर बचाते लोग। -हप्र
Advertisement
विवेक बंसल/हप्र
गुरुग्राम, 26 अक्तूबर
Advertisement
गुरुग्राम के बसई रोड स्थित कृष्णा नगर में शनिवार सुबह एक घर की दूसरी मंजिल पर आग लग गयी। घटना के वक्त बच्चे, महिलाएं, बुजुर्ग घर में थे। नाइट ड्यूटी करके आये कुछ लोग सो रहे थे। धुआं और लपटें देखकर आसपास के लोग तुरंत हरकत में आये। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले पड़ोस के लोगों ने घर में फंसे लोगों को बचाने का काम शुरू कर दिया। पड़ोस के मकान की छत से सीढ़ी लगाकर 12 लोगों को बचाया गया। पहले बच्चों, फिर महिलाओं, बुजुर्गों को सावधानी से बाहर निकाला गया। करीब आधे घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया, तब जाकर आसपास के लोगों ने चैन की सांस ली। आग से घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।
Advertisement
Advertisement
×

