मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

झज्जर रोड पर अवैध पीवीसी गोदाम में लगी आग, लाखों का कबाड़ राख

फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंच पाया काबू
झज्जर रोड पर पीवीसी गोदाम से उठती आग की लपटें। -निस
Advertisement

शहर के झज्जर रोड स्थित त्रिवेणी स्कूल के पास शनिवार सुबह एक अवैध पीवीसी गोदाम में आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि आसपास के एरिया में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गोदाम से उठते काले धुएं का गुबार आसमान में फैल गया, जिसे दूर-दूर तक देखा जा सकता था। इस घटना में गोदाम में रखा लाखों रुपये का प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ जलकर राख हो गया। गोदाम के साथ ही एसएलडी ऑटो मोबाइल कार सेल एंड परचेज सेंटर और श्याम मोटर्स वर्कशॉप हैं। जैसे ही वहां आग फैलने का अंदेशा हुआ, वर्कशॉप संचालकों ने तुरंत गाड़ियों को बाहर निकालना शुरू कर दिया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची। तेज लपटों और धुएं के कारण दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। फायर ब्रिगेड ऑफिसर रविंद्र कुमार ने कहा कि प्लास्टिक और रबड़ का कबाड़ अत्यंत ज्वलनशील होने के कारण आग पर नियंत्रण पाने में काफी मुश्किल आई। उन्होंने यह भी कहा कि डीसी ने अवैध पीवीसी गोदामों पर प्रतिबंध लगा रखा है। इसके बावजूद ऐसे गोदाम अब भी चल रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के अवैध गोदाम आवासीय और व्यावसायिक क्षेत्रों में बड़े खतरे का कारण बने हुए हैं। यहां सुरक्षा मानकों की अनदेखी की जाती है और बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री रखी जाती है।

 

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News