Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कबाड़ के गोदाम में लगी आग, फायर ब्रिगेड की तत्परता से टला बड़ा हादसा

सारन थाना क्षेत्र के न्यू जनता कॉलोनी विनायक गार्डन के पास स्थित एक पुराने कबाड़ के गोदाम में बृहस्पतिवार रात अचानक आग लग गई। आग लगते ही गोदाम से तेज धुआं उठने लगा, जिसे देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

सारन थाना क्षेत्र के न्यू जनता कॉलोनी विनायक गार्डन के पास स्थित एक पुराने कबाड़ के गोदाम में बृहस्पतिवार रात अचानक आग लग गई। आग लगते ही गोदाम से तेज धुआं उठने लगा, जिसे देखकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही सारन थाना प्रभारी रन सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।

मौके पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां पहुंचीं और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का कार्य शुरू किया। थाना प्रभारी रन सिंह ने जानकारी दी कि आग की सूचना थाने को रात करीब 8:20 बजे मिली थी। जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग पर काबू पाने में जुट चुकी थी। इसके बाद और गाड़ियां पहुंचकर आग बुझाने में शामिल हो गईं। लोगों से मिली जानकारी के अनुसार यह कबाड़ का काफी पुराना गोदाम था, जिसमें कागज के गत्ते, रबर और प्लास्टिक का सामान रखा हुआ था। इन ज्वलनशील सामानों की वजह से आग तेजी से फैल गई। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। नुकसान का भी आकलन किया जा रहा है।

Advertisement

थाना प्रभारी ने बताया कि गोदाम के पास ही कई नए ट्रक खड़े थे, जिन्हें तुरंत वहां से हटवा दिया गया। यदि आग उन तक पहुंच जाती तो नुकसान कहीं अधिक हो सकता था। पुलिस और फायर ब्रिगेड को समय पर सूचना मिलने और स्थानीय लोगों की सूझबूझ के चलते आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।सूचना मिलते ही जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष बलजीत कौशिक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने आंख का जायजा लिया और अधिकारियों से भी मौके पर

बात की।

Advertisement
×