ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फुटवियर फैक्टरी में लगी आग, झज्जर और रोहतक क्षेत्र से भी बुलाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां

फैक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया
Advertisement
बहादुरगढ़, 26 मई (निस)आधुनिक औद्योगिक एस्टेट में स्थित एक फुटवियर फैक्ट्री में सोमवार की सुबह आग लग गई। इसमें रखा तैयार और कच्चा माल समेत मशीनें जलकर राख हो गई। सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। एम.आइ.ई. और बहादुरगढ़ शहर से फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची। आग बुझती न देख रोहतक और झज्जर से भी फायर की गाड़ियां बुलानी पड़ी। कुल 14 गाड़ियों पर 40 कर्मचारी आग बुझाने में जुटे रहे। काफी मशक्कत के बाद शाम 4 बजे तक आग काबू पाया जा सका। इसके बाद फायर कर्मियों ने राहत की सांस ली। आग में कोई जनहानि नहीं हुई है।

सोमवार की सुबह एम.आई.ई. के पार्ट ए में जूते का सॉल बनाने वाली कनक प्लास्टिक्स फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण तो स्पष्ट नही हो पाया है, लेकिन आग से फैक्ट्री में रखा कच्चा और तैयार माल जलकर राख हो गया है। फैक्ट्री का एक शेड भी आग में धराशयी हो गया है। गनीमत यह रही कि जिस समय आग लगी, उस दौरान कर्मचारी फैक्टरी में आने शुरू हुए थे। समय रहते सभी श्रमिक बाहर निकल गए।

Advertisement

फैक्ट्री में जूता उत्पाद बनाए जाते हैं, जिसमे काफी मात्रा में केमिकल इस्तेमाल होता है जिसके कारण आग काफी भडक़ गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आग की सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का काम शुरू कर दिया। आग बुझाने के लिए झज्जर, रोहतक, सांपला, बाढ़सा एम्स से भी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां बुलाई गई है। आग बुझाने में बहादुरगढ़ की 8, झज्जर से 2, सांपला से एक, रोहतक से 2 और बाढ़सा एम्स से एक गाड़ी जुटी रही।

क्या कहते है अधिकारी

फायर ब्रिगेड अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि एमआईई स्थित एक जूता फैक्टरी में सुबह सवा आठ बजे आग लग गई थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 8 गाडिय़ां आग बुझाने के लिए पहुंची। आग बुझती न देख सांपला, एम्स बाढ़सा, झज्जर और रोहतक से भी गाड़ियां बुलानी पड़ी। इसके बाद शाम 4 बजे तक आग काबू हो पाई।

 

 

 

Advertisement