चार्जिंग पर लगी ई-रिक्शा की बैटरी ब्लास्ट होने से लगी आग, लाखों का सामान राख
सेठी चौक के पास एक घर में शुक्रवार सुबह 4 बजे के करीब अचानक चार्जिंग पर पर लगी ई-रिक्शा की बैटरी ब्लास्ट हो गई, जिस कारण घर में रखा लाखों रुपए का सामन जलकर राख हो गया। मौके पर मौजूद सतीश ने बताया कि मोनू सब्जी वाले के घर में यह आग लगी है। उन्होंने कहा कि मोनू हर रोज की तरह सब्जी बेचकर अपने घर आ गया और रात को ई रिक्शा घर के अंदर चार्जिंग पर लगा दी।
सतीश कुमार ने बताया कि घर में आग लगने की सूचना उनको मोनू ने दी। सूचना मिलते ही वह घर के अन्दर दाखिल हुए। जिस समय घर के अंदर आग लगी थी उस समय अंदर कमरे में पति पत्नी व तीन बच्चे सो रहे थे। सतीश ने बताया कि बड़ी मुश्किल से बच्चों को कमरे से बाहर निकाला। धुंआ अधिक होने के कारण पूजा व उसके पति मोनू की तबीयत खराब हो गई और उनकी हालात खराब होने के कारण दोनों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
सतीश ने बताया कि आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परन्तु आग पर काबू नही पाया जा सका। इसके बाद फायर बिग्रेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग लगने से रखीं ई-रिक्शा पूरी तरह से जल गई। आग से घरेलू सामान भी जल गया। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया है। अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही घर में रखी ई-रिक्शा की बैटरी फटी तो घर के सभी सदस्यों ने साथ लगती भाग कर अपनी जान बचाई।