ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

फुटवियर फैक्टरी के कार्यालय में लगी आग

बहादुरगढ़, 29 मई (निस) शहर के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-बी में बृहस्पतिवार की दोपहर ए.आर.वी. फुटवियर फैक्टरी के कार्यालय में आग लग गई। इससे कार्यालय में रखा काफी सामान जल गया। हालांकि तैयार व कच्चा माल में किसी तरह...
सांकेतिक फाइल फोटो।
Advertisement

बहादुरगढ़, 29 मई (निस)

शहर के आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र के पार्ट-बी में बृहस्पतिवार की दोपहर ए.आर.वी. फुटवियर फैक्टरी के कार्यालय में आग लग गई। इससे कार्यालय में रखा काफी सामान जल गया। हालांकि तैयार व कच्चा माल में किसी तरह आग की सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दमकल की 4 गाड़ियां आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची। कर्मचारियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग को काबू कर लिया। फैक्टरी मालिक दिल्ली निवासी अज्जू ने बताया कि फैक्टरी कार्यालय में दोपहर के समय अचानक शार्ट-सर्किट हुआ। उससे लगी आग बुझाने के लिए कर्मचारियों ने प्रयास किए, लेकिन देखते ही देखते आग ज्यादा भड़क गई। आग फैक्टरी के अंदर वाले हिस्से तक नहीं पहुंची अन्यथा बड़ा नुकसान हो सकता था।

Advertisement

Advertisement