झज्जर में पीवीसी बनाने की फैक्टरी में लगी आग
झज्जर (हप्र) : झज्जर जिले में एक फैक्टरी में बीती देर रात बिजली के कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग से फैक्टरी में रखा लाखों का सामान जलकर तबाह हो गया। आग पर काबू पाने...
Advertisement
झज्जर (हप्र) :
झज्जर जिले में एक फैक्टरी में बीती देर रात बिजली के कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लग गई। आग से फैक्टरी में रखा लाखों का सामान जलकर तबाह हो गया। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन चार गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया गया। फैक्टरी में आग लगने के समय भी कई कर्मचारी मौजूद थे। जिन्होंने आग लगते ही वहां से बाहर भागकर अपनी जान बचाई और मालिक व पुलिस को इसकी सूचना दी। झज्जर जिले के गांव नौरंगपुर में यह फैक्टरी बनी हुई है। फैक्टरी में वॉलपुट्टी व पीवीसी बनाने का काम किया जाता था। आग की घटना देर रात करीब साढ़े दस बजे की बताई जा रही है।
Advertisement
Advertisement
×