औद्योगिक क्षेत्र में 4 फैक्ट्रियों लगी आग, लाखों का सामान जला
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-2 में बृहस्पतिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब 4 फैक्ट्रियों में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का माल और भवन जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार आग सबसे पहले 2249 नंबर की फैक्टरी में...
Advertisement
आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-2 में बृहस्पतिवार देर रात बड़ा हादसा हो गया, जब 4 फैक्ट्रियों में अचानक आग लगने से लाखों रुपये का माल और भवन जलकर राख हो गया। जानकारी अनुसार आग सबसे पहले 2249 नंबर की फैक्टरी में लगी और देखते ही देखते पास की 2248, 2250 और एक अन्य फैक्टरी को भी चपेट में ले लिया।
घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़, झज्जर, रोहतक, सांपला और दिल्ली से फायर ब्रिगेड की दस से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र छिकारा ने आरोप लगाया कि दमकल विभाग देर से पहुंचा, जिससे आग अन्य यूनिटों में भी फैल गई।
Advertisement
बताया जा रहा है कि इन फैक्ट्रियों में जूते-चप्पल, प्लास्टिक दाना और थर्माकोल बनाया जाता था। बड़ी मात्रा में प्लास्टिक, रबर और ज्वलनशील केमिकल होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई। आग से फैक्टरी भवनों को भारी नुकसान पहुंचा और शीशे तक चटक गए। आग लगने के कारणों की जांच जारी है।
Advertisement
