मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

दो आरएमसी प्लांट के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सेक्टर-78/79ए की सेक्टर डिवाइडिंग रोड पर दो रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट के खिलाफ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने खेड़कीदौला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। ये प्लांट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सील किए जाने और जीएमडीए द्वारा अनधिकृत...
Advertisement

सेक्टर-78/79ए की सेक्टर डिवाइडिंग रोड पर दो रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमसी) प्लांट के खिलाफ गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने खेड़कीदौला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। ये प्लांट प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा सील किए जाने और जीएमडीए द्वारा अनधिकृत पहुंच मार्ग बंद किए जाने के बावजूद भी अवैध रूप से दोबारा संचालित किये गये। इससे पहले अगस्त में जीएमडीए और एचएसपीसीबी की टीमों ने इन संयंत्रों को सील कर दिया था और उनके अनधिकृत सड़क मार्ग को अवरुद्ध कर दिया था।  क्योंकि ये सीएलयू की अनुमति प्राप्त किए बिना और एनओसी के बिना काम कर रहे थे। इसके बावजूद दोनों प्लांट जानबूझकर फिर से शुरू कर दिया। जिससे कई प्रकार के नियमों का उल्लंघन हुआ। डीटीपी आरएस बाठ ने कहा कि इस प्रकार की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेंगी।

Advertisement
Advertisement
Show comments