मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ डबुआ थाने में एफआईआर दर्ज

कोर्ट ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर एटीएस गुजरात को सौंपा
फरीदाबाद के गांव पाली में पकड़े गए आंतकी अब्दुल रहमान को मंगलवार को अदालत में पेश करने ले जाती एसटीएफ की टीम। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 4 मार्च (हप्र)

फरीदाबाद के गांव पाली से गुजरात एटीएस और एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए आतंकी अब्दुल रहमान के खिलाफ डबुआ थाने में मामला दर्ज किया गया है। गुजरात एटीएस ने अब्दुल रहमान को कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड पर मिलने के बाद गुजरात एटीएस आतंकी अब्दुल को अपने साथ ले गई।

Advertisement

डबुआ थाना अन्तर्गत गांव पाली इलाके से 2 मार्च को आतंकी अब्दुल रहमान को गिरफ्तार किया गया था। एटीएस गुजरात ने आईबी के सहयोग से आतंकी की डिटेल जुटाई और उसकी फोटो हरियाणा एसटीएफ के साथ साझा की। 2 मार्च को एटीएस और आईबी को आतंकी अब्दुल रहमान की लोकेशन का पता चल गया। अब्दुल रहमान की लोकेशन फरीदाबाद के पाली इलाके में मिल रही थी। बिना देरी के गुजरात एटीएफ, हरियाणा एसटीएफ और आईबी तीनों सुरक्षा एजेंसियों की टीम ने मिलकर आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। सुरक्षा एजेंसियों ने जब अब्दुल रहमान को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ की तो उनके भी होश उड़ गए। एजेंसियों को पता चला कि अब्दुल रहमान के बैग में दो हैंड ग्रेनेड है। तुरंत बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया और उन्होंने दोनों हैंड ग्रेनेड को निष्क्रिय किया।

पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया किए एसटीएफ इंस्पेक्टर के बयान पर फरीदाबाद के डबुआ थाने में आतंकी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब्दुल रहमान को काबू करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया। गुजरात एटीएस ने अब्दुल रहमान को कोर्ट से 10 दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड पर मिलने के बाद गुजरात एटीएस आतंकी अब्दुल को अपने साथ ले गई। सुरक्षा एजेंसियां अब आतंकी अब्दुल को हैंड ग्रेनेड मुहैया कराने वाले शख्स की तलाश कर रही है। साथ ही ये भी पता लगाया जा रहा है कि आतंकी अब्दुल को हैंड ग्रेनेड कहां से दिया गया था। क्योंकि पूछताछ में पता चला कि अब्दुल राम मंदिर पर हमले की प्लानिंग पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी के कहने पर करने वाला था।

Advertisement