पूर्व कार्यवाहक सरपंच सहित 4 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
रोजका मेव ग्राम पंचायत में 3 करोड़ के घोटाले का मामला
जिले में करोड़ों रुपए के कथित भ्रष्टाचार के बाद में विवाद में आए ग्राम पंचायत रोजका मेव के पूर्व कार्यवाहक सरपंच समेत चार लोगों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। मंगलवार को पुलिस ने मौजूदा सरपंच शाहिन खान की शिकायत पर पूर्व कार्यवाहक सरपंच नाहिदा, उनके पति पपीज खान, जेठ अर्जुन खान और तत्कालीन ग्राम सचिव नफे सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। सरपंच शाहिन खान ने आरोप लगाया कि पूर्व कार्यवाहक सरपंच नाहिदा ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अपने पति पपीज, जेठ अर्जुन और ग्राम सचिव नफे सिंह की मिलीभगत से पंचायत की 3 करोड़ रुपये की राशि का निजी फायदे के लिए गबन किया। इस मामले में पंचायत के दो पंचों साहिद और जुबैर ने जनवरी-2025 में ही विकास एवं पंचायत विभाग हरियाणा को शिकायत दी थी। विभागीय जांच में दोष सिद्ध होने के बाद बीडीपीओ इंडरी ने 27 मई 2025 को अपनी रिपोर्ट डिसी को भेजी थी। डीसी ने जांच के आधार पर आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद लंबे समय तक कार्रवाई नहीं होने पर नवनिर्वाचित सरपंच शाहिन खान ने 3 नवंबर को थाना रोजका मेव में शिकायत दी थी। सरपंच शाहिन खान ने मांग की है कि आरोपियों से सरकारी राशि की तुरंत रिकवरी की जाए, पंचायत का सारा पुराना रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाए और दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है और ग्रामीणों में इस बड़े घोटाले को लेकर काफी रोष है।

