मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सफाई में कोताही बरतने वाली एजेंसी पर लगाया जुर्माना

गुरुग्राम में संयुक्त आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान की कार्रवाई
Advertisement
गुरुग्राम, 17 फरवरी (हप्र)

सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने वाली एजेंसी पर नगर निगम गुरुग्राम द्वारा कार्रवाई की गई है। इसके तहत जोन-4 में कार्यरत सफाई एजेंसी सुखमा एंड संस पर 1.12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। निगम के संयुक्त आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई। क्षेत्र में कई स्थानों पर कूड़ा पाया गया। उन्होंने तुरंत ही वरिष्ठ सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई को एजेंसी पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान वाटिका चौक से बादशाहपुर रोड पर 10 स्थानों, सेक्टर-68 क्षेत्र में 5 स्थानों पर कूड़ा पड़ा होने व बादशाहपुर क्षेत्र में 6, दरबारीपुर रोड पर 3 तथा सेक्टर-72 रोड पर प्राप्त एक शिकायत का समाधान न करने के मामले में जुर्माना लगाया गया है।

Advertisement

इसके साथ ही सेक्टर-34 क्षेत्र में 15 स्थानों, सेक्टर-48 में 5 स्थानों तथा फाजिलपुर रोड से 5 शिकायतों, सेक्टर-34 से 4 शिकायतों सेक्टर-76 से 5 शिकायतों तथा सेक्टर-69 से एक शिकायत का समाधान नहीं करने के मामले में भी कार्रवाई की गई है। उक्त शिकायत जीएमडीए पोर्टल के माध्यम से 14 फरवरी को प्राप्त हुई थी, लेकिन एजेंसी द्वारा 17 फरवरी दोपहर तक भी इनका समाधान नहीं किया गया था।

 

 

Advertisement
Show comments